भद्रक। एक वेब चैनल की महिला पत्रकार को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोप में एक महिला पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी भद्रक सिटी के डीएसपी दर्दुमन द्विवेदी ने देते हुए बताया कि गिरफ्तार महिला एसआई की पहचान तपस्विनी महापात्र के रूप में हुई है। वह भद्रक जिले के चुडामणि मरीन पुलिस स्टेशन में तैनात थी। पुलिस ने कहा कि उसने एक आदमी के रूप में कपड़े पहने और पीड़िता को अंतरंग संबंध बनाने का लालच दिया। पीड़िता ने इस संबंध में भद्रक थाने में शिकायत की थी। द्विवेदी ने कहा कि पीड़ित महिला ने आरोप लगाया थआ कि एसआई तपस्विनी महापात्र ने उसका यौन उत्पीड़न किया है। शिकायत के आधार पर जांच शुरू की गई। आरोपी एसआई का मेडिकल कराया गया। उसे एक अदालत में पेश किया गया। फिलहाल वह सस्पेंड चल रही हैं। जांच के अनुसार आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
Check Also
ओडिशा के मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर को …