-
नियमित करने की मांग को लेकर चला रहे हैं आंदोलन
भुवनेश्वर। अपनी नौकरियों को नियमित करने की मांग को लेकर ओडिशा सरकारी हाई स्कूल निविदा आधारित शिक्षक संघ का धरना लगातार तीसरे दिन विधानसभा के सामने महात्मा गांधी मार्ग पर चल रहा है।
संघ के अध्यक्ष पंचानन जेना ने कहा कि गत 15 नवंबर को सरकार ने निविदा आधारित प्रथा को समाप्त करने की घोषणा की थी। इसके अनुसार एक नोटिफिकेशन जारी की गई थी तथा सभी निविदा आधारित पद्धतियों को नियमित कर छह इंक्रीमेंट देने की बात कही गई थी, लेकिन इस नियम को जनशिक्षा विभाग क्रियान्वयन नहीं कर रहा है। इस कारण संघ ने गत 7 दिसंबर को आंदोलन किया था। अब 2016 से 2022 तक नियुक्त नियुक्ति प्राप्त किए 18000 निविदा आधारित शिक्षक शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। इसी तरह 2016 बैच के शिक्षक 7 साल के बाद भी नियमित नहीं हो पा रहे हैं, उनकी मांगे ना माने जाने तक आंदोलन जारी रहेगा।
आंदोलनरत शिक्षक धैर्य रखें –मंत्री
सरकारी हाई स्कूल निविदा आधारित शिक्षक संघ द्वारा नौकरियों को नियमित करने की मांग को लेकर आंदोलन के बीच राज्य के विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में मुख्य सचिव के स्तर पर चर्चा विचार-विमर्श चल रहा है। इसलिए शिक्षक आंदोलन छोड़कर धैर्य के साथ प्रतीक्षा करें।