-
खुर्दा में 18 माह के एक हाथी की जान गई
भुवनेश्वर। ओडिशा में दो अलग-अलग घटनाओं में हाथी के हमले में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक हाथी मृत पाया गया है। बताया जाता है कि ढेंकानाल जिले के हिंडोल क्षेत्र के बघुआ साही में आज हाथी के हमले में दो महिलाओं की मौत हुई है। मृतकों की पहचान जिले के बघुआ साही निवासी अगारी सामल और पुती सामल के रूप में हुई है।
दोनों महिलाएं जंगल में महुआ चुनने गई थीं, तभी एक जंगली हाथी ने उन पर हमला कर दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना पाते ही पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी है।
18 माह के हाथी का शव मिला
इधर, खुर्दा जिले के बलूनगांव वन प्रभाग के अंतर्गत बाणपुर के पास धुननाली-सिलिंगपड़ा-तमना जंगल में कल शाम एक हाथी का बच्चा मृत पाया गया। उसकी उम्र लगभग 18 माह बताई गई है। मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।
सूचना मिलने पर बालूगांव वन विभाग के अमले ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हाथी के बच्चे की मौत के कारणों का पता चलेगा।
एक दशक में 600 से अधिक हाथियों की मौत
गौरतलब है कि ओडिशा में लगातार हो रही हाथियों की मौत वन विभाग के साथ-साथ वन्य जीव प्रेमियों के लिए भी गंभीर चिंता का विषय बन गई है। पिछले एक दशक के दौरान राज्य में विभिन्न कारणों से 600 से अधिक हाथियों की मौत हो चुकी है।