-
एक अप्रैल से नई दर होगी लागू
-
500 एमएल के पैकेट पर देने होगा 2 रुपये अधिक
भुवनेश्वर। ओडिशा स्टेट कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन (ओमफेड) के दूध की कीमत में चार रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी होगी। नई दर एक अप्रैल से प्रभावी होगी। उपभोक्ताओं को 500 मिलीलीटर दूध के पैकेट की कीमत 2 रुपये अधिक देनी होगी। नई दर के अनुसार,
ओमफेड टोंड दूध के 500 एमएल के पैकेट की कीमत 21 रुपये से बढ़कर 23 रुपये, प्रीमियम दूध की कीमत 24 रुपये के बजाय 26 रुपये, गोल्ड दूध की कीमत 24 रुपये से बढ़ाकर 26 रुपये और चाय स्पेशल दूध की कीमत 23 रुपये से 25 रुपये हो गई है। ओमफेड ने आज जारी एक बयान में कहा गया है कि दूध की कीमतों में वृद्धि दूध उत्पादन से संबंधित विभिन्न पदार्थों और आपूर्ति की कीमतों में वृद्धि के कारण हुई है। इनमें बिजली शुल्क, पैकेजिंग, परिवहन और चारा शामिल हैं। बताया गया है कि दूध की बिक्री की लागत का 90 प्रतिशत दूध खरीद पर जाता है।