-
दो फॉरेस्ट वॉचर्स गंभीर रूप से घायल हो गए
भुवनेश्वर। बौध जिले में कल देर रात पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान अज्ञात बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में दो फॉरेस्ट वॉचर्स गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना जिले के बागीपड़ा वन प्रखंड अंतर्गत खलियापाली चौक के पास हुई। एक वन रक्षक के कंधे में गोली लगी है, जबकि दूसरे को पीठ में गोली लगी।
घायल वन प्रहरी की पहचान सारंडा गांव के नीलमणि प्रधान और बड़ाबाग गांव के नव साहू के रूप में हुई है। उन्हें बौध जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) में भर्ती कराया गया है। बाद में हालत बिगड़ने पर नीलमणि को संबलपुर के विमसार में स्थानांतरित कर दिया गया।
बौध डीएफओ के अनुसार, पांच वन अधिकारियों और गार्डों की एक टीम मंगलवार रात बघियापड़ा सेक्शन में गश्त कर रही थी। जब वे खलियापल्ली पहुंचे, तो चार अज्ञात बदमाश मोटरसाइकिल पर वहां पहुंचे और टीम पर गोलियां चला दीं। घटना रात करीब 1.30 बजे हुई। हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है, जबकि जांच चल रही है।
इधर, सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हालांकि बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस को अंदेशा है कि वन कर्मियों पर माफिया ने हमला किया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
