कोरापुट। जिले के सेमलिगुड़ा पुलिस थानांतर्गत साकियागुड़ा के पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, विपरीत दिशा से आ रही दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दौरान साकियागुड़ा गांव त्रिनाथ हंतल के 20 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कांगड़ा गांव के पिंटू नंदीबली की यहां शहीद लक्ष्मण नायक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में मौत हो गई। सेमलीगुड़ा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे में मौत के बाद दोनों गांवों में मातम पसर गया।
Check Also
ओडिशा के मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर को …