भुवनेश्वर। बलांगीर में पकड़े गए जाली प्रमाणपत्र का मामला आज विधानसभा फिर से उठा। कांग्रेस विधायक संतोष सिंह सालूजा ने जहां मंगलवार को इस मुद्दे को उठाया था, आज कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र ने इस मामले को फिर से उठाकर राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया।
मिश्र ने कहा कि यह मामला अत्यंत संवेदनशील है। काफी लोग जाली सर्टिफिकेट के जरिए नौकरी कर रहे हैं। इस मामले में सत्तारूढ़ पार्टी का पार्टी के नेताओं का संबंध सामने आ रहा है। इस मामले का तार अनेक जिलों से जुड़ा हुआ है। बलांगीर पुलिस अन्य जिलों में भी जाकर मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच बलांगीर पुलिस के जरिये किये जाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तथा नव दास हत्या मामले को लेकर एक सर्वदलीय बैठक बुलायी जाए।