भुवनेश्वर। नव किशोर दास हत्या मामले 2 माह बीत जाने के बाद भी राज्य पुलिस द्वारा हत्या का उद्देश्य व साजिशकर्ताओं के बारे में जानकारी न होने के मुद्दे पर विपक्ष के नेता जयनारायण मिश्र द्वारा दिए गए बयान का कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र ने समर्थन किया।
शून्यकाल में मिश्र ने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता जो कहा है, उसका समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि कटक एससीबी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम ने स्पष्ट रुप से कहा है कि इस मामले का आरोपी गोपाल पागल नहीं है। कोर्ट ने भी इस बात को स्वीकार कर लिया है। इसके बावजूद राज्य सरकार इस मुद्दे में गोपाल को पागल सिद्ध करने का प्रयास में लगी हुई है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
