Home / Odisha / ओड़िशा जर्नलिस्ट द्वारा ७ वाँ वार्षिक उत्सव जयदेव भवन में मनाया गया

ओड़िशा जर्नलिस्ट द्वारा ७ वाँ वार्षिक उत्सव जयदेव भवन में मनाया गया

भुवनेश्वर।ओडिशा जर्नलिस्ट द्वारा ७ वाँ वार्षिक उत्सव जयदेव भवन में धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन करके उत्सव का शुभ आरम्भ किया गया।
इस कार्यक्रम में उद्घाटन कर्ता पूर्व न्यायाधीश रतिकांत जी, मुख्य अतिथि के रूप में जटनी विधायक सुरेश कुमार राउतराय, मुख्यवक्ता पूर्व सांसद प्रसन्न पांचाली, सम्मानित अतिथि बीजू महिला जनता दल राज्य उपाध्यक्ष श्रीमती सम्पत्ति मोड़ा, श्रीमती श्रधांजलि राय,डॉक्टर शिवश्या दलई, आलोक कुमार साहू , जिला परिषद अशोक सामल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम आयोजक प्रसन्न दास ने अतिथियों को पुष्प भेंट करके उनका स्वागत किया। सरबानी ने मंच संचालन करते हुए उपस्थित अतिथियों का परिचय प्रदान किया। सभी अतिथियों ने अपने सम्बोधन में मीडिया के बारे में कहा। सम्पत्ति मोड़ा ने कहा कि समाज में, राजनीति में देश में मीडिया की अहम् भूमिका है। आजकल डिजिटल का प्रयोग बढ़ गया है। देश-विदेश की हर न्यूज़ कुछ ही समय में जन माध्यम की बीच पहुँच जाती है। *मुख्य रूप से ओडिशा के विभिन्न जिले के प्रेस एवं मीडिया के बन्धुओं एवं समाजसेवी को सम्मानित किया गया, जिसमें भुवनेश्वर, कटक, पुरी, भद्रक, बालेश्वर, ढेंकानाल इत्यादि जगहों से सौ से अधिक प्रेस, मीडिया एवं समाजसेवी उपस्थित रहकर सम्मानित हुए। धन्यवाद के साथ सभा का समापन हुआ।

Share this news

About desk

Check Also

विजिलेंस ने 2024 में 131 करोड़ की अनुपातहीन संपत्ति का खुलासा किया

200 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज अनुपातहीन संपत्ति मामलों में शामिल 181 व्यक्ति गिरफ्तार भुवनेश्वर। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *