भुवनेश्वर। राष्ट्रीय राजमार्ग 55 का काम काफी दिनों से चल रहा है और सड़क की हालत खराब है। इस कारण इस राष्ट्रीय राजमार्ग का काम शीघ्र समाप्त किया जाए। विधानसभा में शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए बीजद विधायक अरुण साहू ने कहा कि यह सड़क पश्चिम ओडिशा के लिए जीवनरेखा है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है इस सड़क का काम कई सालों से चल रहा है और काम खत्म नहीं हो रहा है लाखों लोग इस खराब सड़क के कारण परेशान हो रहे हैं। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी इस मुद्दे को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिख चुके हैं। इस कारण विपक्ष के विधायक भी इस मुद्दे को केंद्र सरकार के समक्ष उठाया ताकि इस सड़क का काम शीघ्र पूरा हो।
Check Also
ओडिशा के मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर को …