भुवनेश्वर। विधानसभा का सत्र जारी रहने के दौरान मुख्यमंत्री के प्रस्तावित विदेश दौरे को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र ने सवाल उठाया है। शून्यकाल में मिश्र ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि आगामी 3 अप्रैल को मुख्यमंत्री के जापान दौरे की जाने की संभावना है। ऐसी खबरें स्थानीय अखबारों में प्रकाशित हुई हैं। सदन जब चल रहा है, तब मुख्यमंत्री सदन की कार्यवाही में शामिल ना होते हुए यदि विदेश दो बोरे दौरे पर जाएंगे तो कैसा चलेगा। इससे विधानसभा की क्या महत्व रह जाएगा। सदन चलते समय मुख्यमंत्री को सदन में उपस्थित रहना चाहिए। सदन स्थगित होने के बाद वह विदेश दौरे पर यदि जाएंगे, तो किसी को कुछ आपत्ति नहीं होगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
