भुवनेश्वर। बीजू जनता दल की सरकार महानदी के मुद्दे पर काफी शोर-शराबा कर रही है, लेकिन इस मुद्दे को लेकर कतई गंभीर नहीं है। कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र ने आज विधानसभा में ये बातें कहीं।
मिश्र ने शून्यकाल में महानदी मुद्दे को उठाते हुए कहा कि महानदी के मुद्दे पर एक नहीं दो विधानसभा कमेटियों का गठन किया गया था। प्रतिपक्ष के नेता जयनारायण मिश्र ने भी इस बात को अभी उठाया है। उन्होंने कहा कि एक कमेटी के अध्यक्ष तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष थे, जबकि दूसरी कमेटी का अध्यक्ष सदन के नेता तथा मुख्यमंत्री थे, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि इन दोनों कमेटियों में से एक भी कमेटी की एक भी बैठक आयोजित नहीं हुई है। इससे स्पष्ट है कि राज्य सरकार महानदी के मुद्दे पर कितना गंभीर है। मिश्र ने कहा कि मंजूरी बिल पारित होने के पश्चात महानदी के मुद्दे को लेकर चर्चा के लिए उन्होंने जो नोटिस दी है, उसे स्वीकार किया जाएगा और इस पर चर्चा की जाएगी ऐसा मुझे विश्वास है।