भुवनेश्वर। नेता प्रतिपक्ष जयनारायण मिश्र ने आज महानदी मुद्दे को फिर से उठाया है। महानदी मुद्दे को लेकर पहले से गठित दो विधानसभा कमेटियों की रिपोर्टों को सदन में रखने के लिए उन्होंने मांग की।
मिश्र ने शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि महानदी के मुद्दे पर गत 22 मार्च को सत्तारूढ़ बीजद द्वारा गहरी चिंता प्रकट की गई थी। इस मुद्दे पर कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र ने भी मोशन के जरिए चर्चा कराने की मांग की थी। मिश्र ने कहा कि साल 2017 में तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप आमत की अध्यक्षता में एक सदन कमेटी का गठन किया गया था। इसी महानदी मुद्दे को लेकर एक अन्य कमेटी भी गठित की गई थी, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री नवीन पटनायक कर रहे थे।
उन्होंने सवाल किया कि इन दोनों कमेटियों की बैठक कब-कब हुई और इन बैठकों में क्या निर्णय लिये गए, इस बारे में रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर रखी जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि महानदी ट्रिब्यूनल के लिए 5 सदस्यों की नामी-नामी वकीलों का पैनल गठित किया गया है। उन वकीलों पर कितना खर्च किया गया है और ट्रिब्यूनल की सुनवाई की तारीख बार-बार क्यों आगे जा रही है इस बारे में भी विधानसभा में जानकारी प्रदान की जाए।