Home / Odisha / चार कैंपस प्लेसमेंट को चयनित छात्रा हॉस्टल में मृत मिली

चार कैंपस प्लेसमेंट को चयनित छात्रा हॉस्टल में मृत मिली

  •  जाजपुर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में परिजनों ने किया हंगामा

  • कुछ छात्रों पर धमकी देने का लगाया आरोप

जाजपुर। जाजपुर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज की 18 वर्षीय एक छात्रा आज हॉस्टल के कमरे में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई।

मृतका की पहचान इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष के छात्र रोजलिन पात्र के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार, रोजलिन एक मेधावी छात्रा थी और उसे चार कैंपस प्लेसमेंट के लिए चुना गया था।

आज उसका शव मिलने से कॉलेज परिसर में तनाव फैल गया। इस बीच इसकी सूचना पाते ही परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और ग्रामीण कॉलेज पहुंचे और कॉलेज प्रशासन को उसकी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। उन्होंने कॉलेज के कुछ छात्रों पर उसे ऐसा कदम उठाने के लिए उकसाने का भी आरोप लगाया।

मृतक की मां ने आरोप लगाया कि एक छात्र ने मेरी बेटी को यह कहते हुए टेक्स्ट किया था कि उसे चार कैंपस प्लेसमेंट के लिए चुना गया है, लेकिन उसने धमकी दी कि वह उसे कैंपस भर्तियों में नहीं बैठने देगा और चप्पलों से उसकी पिटाई करेगा। वह इतनी डरी हुई थी कि उसने हमसे कहा कि वह अब कॉलेज में नहीं रहेगी। एक अन्य छात्र ने भी कल उसे पीटने का प्रयास किया।

उन्होंने कहा कि इसमें शामिल छात्रों की ओर से कार्रवाई के डर से उसने कॉलेज के अधिकारियों के सामने इसका खुलासा नहीं किया।

मृतका के चाचा ने आरोप लगाया कि छात्रों ने उसे डरा-धमका कर कहा कि वे उसे कॉलेज में नंबर एक नहीं आने देंगे। मेरी भतीजी की मौत के लिए कॉलेज प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार है, क्योंकि उन्होंने कॉलेज में चल रही बातों की जानकारी घरवालों को नहीं दी थी।

इधर, घटना की सूचना पर पुलिस छात्रावास पहुंची तो रोजलिन का शव पंखे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share this news

About desk

Check Also

नई आबकारी नीति इसी माह के अंत तक लागू होगी

तीन वर्षों तक रहेगी प्रभावी दीर्घकालिक सोच के साथ व्यापक नीति की तैयारी – पृथ्वीराज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *