Home / Odisha / कटक मारवाड़ी समाज का मास्क वितरण

कटक मारवाड़ी समाज का मास्क वितरण

कटक. कटक मारवाड़ी समाज की ओर से आज कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए मास्क वितरण अभियान चलाया गया. आज प्रातः 10:00 बजे से कोरोना वायरस को रोकने के लिए कटक शहर के बड़ा मेडिकल में विभिन्न जगहों पर रोगियों और उनके परिजनों को निःशुल्क मास्क वितरण किया गया.

इस कार्य में अध्यक्ष किशन मोदी, सचिव हेमंत अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, पवन सेन, जेपी सेन, शंकरलाल जाजोदिया,  शरद कुमार सांगानेरिया, रमेश कुमार शर्मा,  रमन कुमार बगड़िया, मनोज कुमार विजयवर्गीय, सुरेश सेन, महेंद्र अग्रवाल, कैलाश प्रसाद सांगानेरिया, राजेश शर्मा, किशोर आचार्य, राजू माटोलिया ने अपनी अहम भूमिका निभाई.

इसके साथ ही मारवाड़ी समाज की नारी शक्ति ने आज विभिन्न मंदिरों में, जैसे गोपीनाथजी मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, गोविंद देव जी मंदिर,  श्याम बाबा मंदिर, राणी सती दादी मंदिर आदि में सभी पुजारी, अधिकारी तथा सेवा करने वालों को मास्क प्रदान किया. इसका नेतृत्व किरण मोदी, रीता मोदी, शशि मुंदड़ा, सरिता भरालेवाला आदि महिलाओं ने अपनी प्रमुख भूमिका निभाई.

बताया जाता है कि कटक मारवाड़ी समाज का निःशुल्क मास्क वितरण कार्यक्रम एक सप्ताह तक कटक शहर के विभिन्न-विभिन्न जगहों पर आयोजित किया जाएगा। आज इसका शुभारंभ हुआ, जिसमें समाज के कार्यकर्ताओं ने एससीबी मेडिकल (बड़ा मेडिकल) के आउटडोर में 90 मिनट में तकरीबन 2000 मास्क लोगों के बीच वितरित किया गया.

कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन मोदी, प्रमुख सलाहकार रमणजी बगड़िया एवं मीडिया प्रभारी कैलाश सांगानेरिया में आज के इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं,नारी शक्ति, तरूण साथियों को धन्यवाद देते हुए अभिवादन किया एवं कामना की कि आप सभी का निरंतर सहयोग मिलता रहेगा।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर 16 नक्सली ढेर

मारे गए नक्सलियों में ओडिशा के जयराम उर्फ चेलापति भी शामिल इस पर एक करोड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *