-
कटक–अनुगूल-संबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर केन्द्रीय राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी को लिखा पत्र
भुवनेश्वर। कटक–अनुगूल-संबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-55 के काम में हो रही भारी बिलंब को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इसका निर्माण का कार्य शीघ्र समाप्त करने के लिए केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी को पत्र लिखा है।
इस पत्र में मुख्यमंत्री ने लिखा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इस राष्ट्रीय राजमार्ग-55 का काम गत 2017 से कर रहा है। पांच साल का समय बीत जाने के बाद भी इसका काम पूरा नहीं हो सका है।
उन्होंने कहा कि यह राजमार्ग पश्चिम ओडिशा के जीवन रेखा है। लाखों लोग इस मार्ग का इस्तमाल करते हैं, लेकिन सड़क ठीक न होने के कारण यहां यातायात करने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि गत दो सालों में इस राजमार्ग में कुल 399 दुर्घटनाएं घटी हैं। इन दुर्घटनाओं में 196 लोगों की जानें गई हैं।
उन्होंने इस पत्र के जरिये केन्द्रीय मंत्री गडकरी से अनुरोध किया है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें तथा इस राजमार्ग के कार्य को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करें।