-
विपक्षियों को विश्वास में न लेने को बताया कारण
भुवनेश्वर। महानदी के मुद्दे पर कांग्रेस के विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार महानदी के मुद्दे पर विपक्षियों को विश्वास में नहीं ले रही है। यही कारण है कि महानदी समस्या का समाधान करने में नाकाम रही है।
उन्होंने कहा कि अनेक सालों से महानदी के मुद्दे पर चर्चा हो रही है। इस सत्र में सत्तारुढ़ पार्टी के विधायकों ने इस मुद्दे को उठाया। इसके बाद जब विपक्षी विधायकों ने इस मुद्दे को लेकर मोशन के जरिये चर्चा की मांग की, तब सरकार पीछे भाग खड़ी हुई।
उन्होंने महानदी के मुद्दे पर राज्य सरकार को टार्गेट करते हुए कहा कि किसी भी समस्या का यदि समाधान ढूंढा जाए तो निकलेगा। साल 2016-17 में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि वह इस मामले में किसी की सहायता लेना नहीं चाहते। स्वयं ही इस समस्या का समाधान करेंगे। अब मुख्यमंत्री क्या कहेंगे।
उन्होने कहा कि सदन में दो–दो बार सदन कमेटी गठित हुई। एक कमेटी के अध्यक्ष स्वयं मुख्यमंत्री थे, जबकि दूसरे में विधानसभा अध्यक्ष थे। क्या उन्होंने एक बार भी बैठक बुलायी है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों को विश्वास में न लेने के कारण ही वह विफल हो रहे हैं।