-
सत्यव्रत साहू विशेष राहत आयुक्त बने
भुवनेश्वर। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी निकुंज बिहारी ढल को ओडिशा का मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है। सामान्य प्रशासन एवं लोक शिकायत विभाग ने अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी है। बताया जाता है कि 1993 बैच के ओडिशा-कैडर के आईएएस अधिकारी ढल सुशील कुमार लोहानी का स्थान लेंगे। इसके साथ ही निकुंज बिहारी ढल मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में कार्य करते हुए ओडिशा सरकार के तहत कोई अतिरिक्त प्रभार नहीं रखेंगे।
विशेष रूप से वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ढल अतिरिक्त मुख्य सचिव, ऊर्जा विभाग और विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) थे। उन्हें इस साल फरवरी में प्रदीप जेना के स्थान पर एसआरसी के रूप में नियुक्त किया गया था।
लोहानी को पंचायती राज विभाग का प्रधान सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके पास आबकारी विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा।
1991 बैच के आईएएस अधिकारी और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव सत्यव्रत साहू को विशेष राहत आयुक्त नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह को ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी तरह ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक ज्ञानरंजन दास को ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।