भुवनेश्वर। महानदी के मुद्दे पर बीजू जनता दल व सरकार मगरमच्छ आंसू बहा रही है। इस मुद्दे को लेकर सरकार में किसी प्रकार की गंभीर नहीं है। इस मामले में विपक्षी पार्टियां चर्चा के लिए जहां तैयार है, लेकिन सरकारी पार्टी चर्चा से क्यों दूर भाग रही है। प्रतिपक्ष के मुख्य सचेतक मोहन माझी ने ये बातें कहीं।
महानदी के मुद्दे पर सदन स्थगित किए जाने के बाद सदन के बाहर पत्रकारों से चर्चा में माझी ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर बीजद सरकार केवल राजनीति करने का प्रयास कर रही है। मामले को लेकर सरकार कतई गंभीर नहीं है। बुधवार को सत्ता पक्ष के विधायकों ने इस मामले को शून्यकाल में उठाया था तथा मंत्री विभागीय मंत्री से बयान देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष से रूलिंग की मांग की थी। बुधवार को ही प्रतिपक्ष के नेता ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि यह इस मुद्दे पर चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन जब आज हम मोशन के जरिए इस पर चर्चा की मांग कर रहे हैं, तब तब सत्तापक्ष पीछे क्यों भाग रही है।