भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विभाग ने ओडिशा में एक बार फिर बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि आज से एक नया विक्षोभ सक्रिय हो रहा है और इसका असर 25 और 26 मार्च को ओडिशा के कई हिस्सों में दिखाई देगा। राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
आईएमडी के वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने कहा कि 23 मार्च को भारत में एक और पश्चिमी विक्षोभ की संभावना है। 23 मार्च की रात से ओलावृष्टि और गरज के साथ बारिश शुरू होगी और 25 मार्च तक ओडिशा पहुंच जाएगी।
उन्होंने कहा कि ओडिशा के कुछ हिस्सों में 25 मार्च को मध्यम बारिश होगी और राज्य के तटीय क्षेत्रों में 26 मार्च को भारी बारिश हो सकती है। इधर, आज भी ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर समेत विभिन्न जगहों पर बारिश हुई है।