भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने आज मंडियों में रबी धान संग्रहण के लिए किसानों के पंजीकरण की समयसीमा बढ़ा दी है। राज्य के खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता कल्याण, सहकारिता मंत्री अतनु सब्यसाची नायक ने बताया कि पहले पंजीकरण की अवधि 20 मार्च तक खुली थी और अब इसे सात दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। मंत्री ने 30 मार्च तक खुली रहने वाली डिजिटल पंजीकरण प्रक्रिया का लाभ उठाने के लिए किसान समाज से भी अपील की।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
