भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर स्थित रिद्धि सिद्धि इनक्लेव में बबिता-मनोज बाजोरिया की ओर से श्री श्याम ज्योति पाठ का भव्य आयोजन बड़े धूमधाम के साथ आयोजित किया गया।
पाठ कल सुबह 11 बजे से लेकर रात 10 बजे तक चला, जिसमें समाज के सभी गणमान्य व्यक्तियों और महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। ज्योति पाठ कथा वाचक सुनील जोशी और उनकी टीम के द्वारा प्रस्तुत किया गया।
कथा की समाप्ति के बाद लगभग 400 लोगों ने स्वादिष्ट भोग का आनंद लिया। ज्योति पाठ को सफल बनाने में मुख्य आयोजक के अलावा आयुष, आँचल, रिचा, रोहित, आलोक, शिवम, सुनील शर्मा, मुरारी, आनंद पुरोहित, प्रदीप चौधरी, किशन खंडेलवाल, कुसुम, प्रमिला, रश्मि, स्नेहा और उनकी टीम ने बेजोड़ नमूना पेश किया।
उपस्थित महिलाओं ने आयोजन और प्रसाद की भूरी-भूरी प्रसंशा की और बताया कि समाज में इस प्रकार के आयोजन भविष्य में होते रहने चाहिए।