- 
मधुमक्खियों के काटने से 50 से अधिक लोग घायल
 
नुआपड़ा। जिले के खरियार प्रखंड के दोहेलापड़ा गांव में आज एक दैनिक बाजार में उमड़ी भीड़ पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया। उनके काटने से 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। बताया जाता है कि आज साप्ताहिक बाजार में भीड़ उमड़ी थी। इसी दौरान अचानक मधुमक्खियों ने झुंड ने मौजूद लोगों पर हमला बोल दिया। मधुमक्खियों के काटने से वहां भगदड़ मच गई। मधुमक्खियों के डंक मारने के बाद कइयों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
		