भुवनेश्वर। विधानसभा में आज बीजद विधायकों के हंगामे के कारण शून्यकाल की कार्यवाही भेंट चढ़ गई। हालांकि इससे पहले प्रश्नकाल का कार्यक्रम सहज रूप से चला, लेकिन शून्यकाल प्रारंभ होते ही हंगामा देखा गया। शून्यकाल के प्रारंभ में प्रतिपक्ष के नेता जयनारायण मिश्र ने जब बोलना प्रारंभ किया, तब बीजद विधायक अपनी-अपनी सीट पर खड़े होकर बैनर लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने शुरू कर दी। इस कारण विधानसभा अध्यक्ष विक्रम केसरी आरुख ने सदन को 12:00 बजे तक स्थगित कर दिया।
शून्यकाल प्रारंभ होते ही विधानसभा अध्यक्ष ने प्रतिपक्ष के नेता जयनारायण मिश्र को बोलने के लिए अनुमति दी। मिश्र ने अपनी सीट पर खड़े होकर मुख्य़मंत्री के सचिव को मुख्यमंत्री कार्यालाय, सीएमओ कहे जाने को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि फाइव-टी कैसे सीएमओ बन सकता है। इतना कहने के बाद तुरंत बाद बीजद के विधायक हाथों में बैनर लेकर केंद्र सरकार द्वारा पांच किलो चावल कम किये जाने के मुद्दे पर नाराबाजी प्रारंभ कर दी। धीरे-धीरे उनकी नाराबाजी बढ़ती गई। प्रतिपक्ष के नेता जो बोल रहे थे. वह प्रेस गैलरी में ठीक से सुनाई नहीं दे रही थी। बीजद विधायकों द्वारा नारेबाजी न थमने के कारण विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी।