राजेश दाहिमा, राजगांगपुर
स्थानीय बांठुपाडा स्थित श्रीश्री संकटमोचन हनुमान मंदिर का पहला जन्म वार्षिकोत्सव का समापन सोमवार को नामयज्ञ एवं नगर कीर्तन के साथ धूमधाम से हुआ। समापन दिवस पर नामयज्ञ के समय श्रृद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उस समय मंदिर एवं आसपास इलाका मंत्रों की ध्वनि से गूंजायमान हो उठा। संपूर्ण वातावरण का माहौल भक्तिमय हो उठा। नामयज्ञ एवं नगर कीर्तन में श्रृद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ता हुआ नजर आया। कीर्तन में श्रृद्धालु नाचते गाते हरि नाम लेते हुए नजर आए। विशेष कर महिलाएं इस पूरे कार्यक्रम में उत्साहित दिखाई दी।
गत पांच दिनों से चलने वाले इस कार्यक्रम में विविध धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया और इस कड़ी में महिलाएं अधिक तादाद में नजर आई। विदित हो कि गत १२ मार्च को २५१ कलश शोभायात्रा के साथ इस विशाल कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था और पांच दिनों तक चलने वाले इस उत्सव के समापन अवसर तक हर रोज विभिन्न प्रकार के विविध धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन हुआ।
इस विशाल कार्यक्रम में आयोजकों की ओर से श्रृद्धालुओं को संकटमोचन का आलोकित रुप के दर्शन करने, प्रसाद वितरण सह बैठने की व्यवस्था सूचारु रुप से उपलब्ध कराई गई ।
इस विशाल कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीश्री संकटमोचन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कुशदेव पंडा, उपाध्यक्ष सुरेश खेस, सचिव कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष बंसत साहू,रविनारायण विनोद, डॉ जयदेव दास, उमेश शर्मा, महेंद्र मांझी,अजय कुमार साहू उर्फ गोपनो भाई,देवरजंन विनोद, प्रमिला प्रजापति,अनुसूया खेस, सरिता टोप्पो,पुनम खेस सहित अन्य सदस्य मौजूद रहकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।