- 
वन विभाग ने गांव के लोगों को किया सतर्क
 
नुआपड़ा। जिले के सुनाबेड़ा अभ्यारण्य के जलामादेई गांव में कल शाम रॉयल बंगाल टाइगर के हमले में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। इस घटना से लोगों में दहशत फैल गई है।
मृतक की पहचान सनमती बारिक के रूप में हुई है। बताया जाता है कि रायल बंगाल टाइगर बारिक के घर में घुस गया और उसे खींच कर ले गया।
हालांकि, स्थानीय निवासियों की चीख-पुकार सुनकर बाघ बारिक के शव को छोड़कर जंगल में भाग गया। इस बीच घटना की जानकारी होने पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पंजे के निशान और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों की जांच के बाद बाघ के हमले से मौत की पुष्टि की।
सुनाबेड़ा अभयारण्य के रेंजर शिवा प्रसाद खमारी ने कहा कि एक रॉयल बंगाल टाइगर ने जलामादेई गांव में एक बुजुर्ग महिला पर हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बाघ का पीछा किया, तो वह शव को वहीं छोड़ गया। हालांकि, बाघ ने महिला के शरीर के कुछ हिस्से को खा लिया है। उन्होंने बताया कि अगर यह एक तेंदुआ होता, तो यह अपने शिकार को तुरंत नहीं खाता। चूंकि यह रॉयल बंगाल टाइगर था, इसने महिला को मारने के तुरंत बाद शरीर के कुछ हिस्सों को खा लिया। इसके अलावा, पंजे के निशान भी रॉयल बंगाल टाइगर के होने की पुष्टि करते हैं। हमने ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए आगाह किया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
		