भुवनेश्वर। दसवीं बोर्ड की परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने संबंधी प्रतिपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों का विद्यालय व जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश ने खंडन किया है। पत्रकारों के इस संबंधी प्रश्न का उत्तर देते हुए मंत्री दाश ने कहा कि परीक्षाओं का प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ है। मुद्रण से जुड़ी कुछ त्रुटियां थीं, जिसे बोर्ड द्वारा कल स्पष्ट किया गया था। इसलिए छात्र छात्राओं को या अभिभावकों को परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है। मूल्यांकन के समय बच्चों के हितों को ध्यान में रखा जाएगा।
Check Also
केन्दुझर में नया स्टील प्लांट स्थापित करने के लिए जल्द होगा करार : मुख्यमंत्री
कहा – केन्दुझर का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री …