-
सदन की कार्यवाही हुई बाधित
-
नहीं चल सके प्रश्नकाल व शून्यकाल, कार्यस्थगन प्रस्ताव पर चर्चा का कार्यक्रम
भुवनेश्वर। ओडिशा में दसवीं बोर्ड की परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने के मुद्दे को लेकर आज विधानसभा में हंगामा हुआ। विधानसभा में विपक्षी विधायकों द्वारा हंगामा किये जाने के कारण विधानसभा की प्रथमार्ध की बैठक में कोई काम-काज नहीं हो सका। हंगामे के कारण विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को 4 बजे तक स्थगित करने की घोषणा की। प्रश्नकाल व शून्यकाल नहीं चल सका व कार्यस्थगन प्रस्ताव पर चर्चा नहीं हो सकी।
सोमवार को सदन में शोक प्रस्ताव पारित होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष विक्रम केसरी आरुख ने प्रश्नोत्तर कार्यक्रम शुरू करने चाहा, लेकिन भाजपा व कांग्रेस के विधायकों ने दसवीं बोर्ड के परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने का मुद्दा उठाया। इस मुद्दे पर विपक्षी विधायक सदन के बीच में आ गए और हंगामा करने लगे। इन विधायकों ने राज्य सरकार तथा विद्यालय व जनशिक्षा विभाग के मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्षी विधायकों से अपनी-अपनी सीटों पर जाकर बैठने व सदन की कार्यवाही में सहयोग करने की अपील की, लेकिन उनके अपील का विपक्षी विधायकों पर कोई असर नहीं दिखा। उन्होंने अपना हंगामा जारी रखा। इस कारण विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को 4 बजे तक सदन को स्थगित करने की घोषणा की।