भुवनेश्वर। राज्य में दसवीं बोर्ड की परीक्षा प्रारंभ होने के पहले दिन से लगातार प्रत्येक दिन प्रश्न पत्र लीक हो रहा था। कांग्रेस के विधायक तारा प्रसाद बाहिनीपति ने यह आरोप लगाया है। सदन में हंगामे के बाद सदन के बाहर पत्रकारों से बातचीत में बाहिनीपति ने कहा कि राज्य सरकार छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खेल रही है। उन्होंने कहा कि निजी व बीजद नेता द्वारा संचालित विद्यालयों के लिए प्रश्न पत्र को लीक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में एक रैकेट कार्य कर रही है। इस कारण इस मामले की जांच किए जाने के साथ-साथ कड़ी कार्रवाई की जानी जरूरी है।
Check Also
केन्दुझर में नया स्टील प्लांट स्थापित करने के लिए जल्द होगा करार : मुख्यमंत्री
कहा – केन्दुझर का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री …