-
विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री से त्यागपत्र देने की मांग
भुवनेश्वर। दसवीं बोर्ड की परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर विधानसभा में हंगामे के बाद भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। भाजपा के वरिष्ठ विधायक मोहन माझी ने सदन के बाहर पत्रकारों से कहा कि राज्य सरकार मेधावी छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। इस मामले में राज्य के विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश को त्यागपत्र दे देना चाहिए।
माझी ने कहा कि राज्य सरकार प्रश्नपत्र लीक होने की बात को स्वीकार नहीं कर रही है। इसका पूरा प्रमाण हमारे पास है। ऐसी स्थिति में मेधावी छात्र-छात्राओं का भविष्य का क्या होगा। उन्होंने वायरल होने वाले गणित प्रश्न पत्र के भी मीडियाकर्मियों को दिखाया। उन्होंने कहा कि यदि उनके पास यह प्रश्न पत्र है, तो फिर झूठ कौन बोल रहा है। उन्होंने कहा कि आरोप में संपूर्ण सच्चाई है। इस कारण मामले इस मामले में विभागीय मंत्री को तत्काल त्यागपत्र दे देना चाहिए।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
