Home / Odisha / प्राकृतिक चिकित्सा एवं परामर्श शिविर

प्राकृतिक चिकित्सा एवं परामर्श शिविर

  • सूर्या फाउंडेशन- आदर्श गांव योजना

पुरी:अंतर्राष्ट्रीय नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ नेचुरोपैथी आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से प्राकृतिक चिकित्सा एवं परामर्श शिविर ग्राम मुला अलासा पुरी ओडिशा में दिनांक 19 मार्च दिन रविवार को आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डॉक्टर श्री सुरेन्द्र प्रधान आयुर्वेदिक चिकित्सक (INO) कटक, सूर्या फाउंडेशन दिल्ली से श्री शत्रुहन लाल कश्यप जी, सह ज़ोन प्रमुख, सरपंच देवी प्रसाद घटवारी मुला अलासा, जूनियर फिल्ड कमांडर रश्मि रंजन जी और सभी शिक्षक बंधु सहित और 167 ग्रामवासी की उपस्थिति में जगन्नाथ स्वामी की पूजन कर शुभारंभ किया गया, सभी अतिथियों का स्वागत तिलक व पटका से संस्कार केन्द्र के भईया-बहनों द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर किया गया।

(INO) डॉक्टर सुरेन्द्र प्रधान जी, ने कहा कि भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति में से प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति एक है जो रोगों के उपचार के साथ ही जड़ से खत्म करती है और यह चिकित्सा अपने शरीर को स्वस्थ व बीमार नही हो इस लिए है साथ ही सभी को प्राकृतिक चिकित्सा व योग को अपना कर अपने जीवन को शुखमय बनाने की आग्रह किये, साथ ही “मिट्टी पानी धूप हवा सब रोगों की यही दवा” के माध्यम से जीवन को निरंतर स्वस्थ रखे ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन (ऊषापान) सुबह करे अभी के लोग चाय पीते हैं, जो अपने शरीर व स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, विशिष्ट अतिथि शत्रुहन जी ने सूर्या फाउंडेशन की गतिविधियां के साथ अपने को स्वस्थ शरीर और निरोगी काया के बारे में बताए और कहे कि जो स्वस्थ है जिसका शरीर निरोग है वही दुनिया मे सुखी व धनवान है।

प्राकृतिक चिकित्सा इसका मूल आधार मिट्टी पानी धूप हवा सब रोगों की यही दवा है जिसमें शुद्धि क्रिया के तहत कुंजल, गरारे, एनीमा प्रक्रिया अपनाने के साथ ही उपवास किया जाता है भोजन में अंकुरित तथा कच्चा आहार के साथ ही मौसम के अनुकूल फलों का सेवन करना, नियमित योग, ध्यान प्राणयाम करना, नित्य टहलना आदि हमे पुन प्रकृति के तरफ लौटकर अपने को स्वस्थ बनाएं, पहले लोग अपने बच्चों को पेट मे कीड़ा को खत्म करने के लिए अरंडी का तेल पिलाते थे को पेट मे कृमि को मारता है ऐसे ही अनेक घरेलू उपचार के बारे में बताए साथ ही सभी अतिथियों ने आयुष मंत्रालय की प्राकृतिक चिकित्सा व परामर्श शिविर को की इस अभियान की सराहना किये और शिविर के आयोजन कर्ताओ इस कार्यक्रम की बधाई व शुभकामनाएं दिए भारत सरकार ने 18 नवंबर को प्राकृतिक चिकित्सा दिवस घोषित कर सरल चिकित्सा को जन जन तक पहुचाने की दिशा में प्रयत्नशील है आज सम्पूर्ण भारत हमारा अनुसरण कर रहा है और नित्य योग करने की दिशा में हैं।

कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए सूर्या फाउंडेशन के कार्यकर्ता सूर्या यूथ क्लब शिक्षक विकास रंजन, सुमंता, दत्तात्रेय, बिस्वा, जितेंद्र और ग्राम सेवा प्रमुख सहित गांव के युवा साथी उपस्थित रहे।

Share this news

About desk

Check Also

मकर संक्रांति पर बिस्वास का बंधुमिलन आयोजित

बाजरे की रोटी ने बटोरी वाहवाही भुवनेश्वर। मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित बिस्वास, भुवनेश्वर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *