भुवनेश्वर। नेता प्रतिपक्ष जयनारायण मिश्र ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा के प्रश्नपत्र के लीक होने का मुद्दा विधानसभा में उठाया। शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए मिश्र ने कहा कि वर्तमान में दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं पूरे राज्य में चल रही हैं, लेकिन परीक्षा का प्रश्न पत्र बाहर घूम रहा है। बलांगीर में एक ऑडियो घूम रहा है, जिसमें बच्चों से कहा गया है कि 1 प्रश्न को बताने के लिए 10000 रुपये लगेंगे। इसी तरह चार प्रश्नों की चार प्रश्नों के लिए 40000 रुपये देने पड़ेंगे। उन्होंने पूछा कि क्या यही है राज्य सरकार का फाइव-टी है।