-
हंगामे के कारण नहीं चल सका प्रश्नकाल
भुवनेश्वर। सुंदरगढ़ जिले के बणेई से विधायक लक्ष्मण मुंडा से कोईडा के प्रखंड विकास अधिकारी द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के मामले में हंगामा होने के कारण आज विधानसभा में प्रश्नकाल का कार्यक्रम नहीं चल पाया। भाजपा और कांग्रेस के विधायकों ने लक्ष्मण मुंडा को समर्थन कर सदन में नारेबाजी की। इस कारण विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को 11:30 बजे तक स्थगित रहने की घोषणा की।
आज निर्धारित समय 10:30 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष विक्रम केसरी आरुख ने प्रश्नकाल का कार्यक्रम शुरू करना चाहा, लेकिन बणेई से विधायक लक्ष्मण मुंडा कोईडा के प्रखंड विकास अधिकारी द्वारा दुर्व्यवहार के मामले में कार्रवाई करने की मांग को लेकर सदन के बीच में आ गए। विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें कहा कि वह अपनी सीट पर चले जाएं और प्रश्नकाल को चलने दें। शून्यकाल में उन्हें अपनी बात उठाने का अधिकार होगा, लेकिन मुंडा अपनी सीट पर नहीं गए। उधर, इस मामले को लेकर 3 दिन से सरकार द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई ना करने के खिलाफ विपक्षी भाजपा और कांग्रेस के सदस्य सदन में विरोध करते हुए नारेबाजी करने लगे। उन्होंने प्रखंड विकास अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इस हंगामे के कारण विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को 11:30 बजे तक स्थगित करने की घोषणा की।