परलाखेमुंडी-गजपति जिला के गुरंडी थानांतर्गत जंगलापडु गांव में कक्षा 10 के पांच छात्रों के लापता होने के मामले में अभी सुराग हाथ नहीं लगा है। ये बच्चे शनिवार से ही लापता हैं। इनकी तलाश जारी है। इनकी पहचान कान्हा नायक (15), विक्रम जेना (14), सोनी जेना (14), चिन्मय जेना (15) तथा डमब्रू नायक (15) बताई गई है। ये सभी विभिन्न विद्यालयों के छात्र हैं, जबकि एक ही जगह से लापता हुए। शनिवार सुबह ये विद्यालय के लिए निकले, लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंचे तो स्थानीय थाने में लापता होने की शियाकत दर्ज करायी गई। पुलिस बच्चों की तलाश में जुट गई है।
Check Also
धर्मेन्द्र प्रधान ने प्रो गोकुलानंद दास के निधन पर शोक जताया
भुवनेश्वर। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने उत्कल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं प्रख्यात गणितज्ञ …