परलाखेमुंडी-गजपति जिला के गुरंडी थानांतर्गत जंगलापडु गांव में कक्षा 10 के पांच छात्रों के लापता होने के मामले में अभी सुराग हाथ नहीं लगा है। ये बच्चे शनिवार से ही लापता हैं। इनकी तलाश जारी है। इनकी पहचान कान्हा नायक (15), विक्रम जेना (14), सोनी जेना (14), चिन्मय जेना (15) तथा डमब्रू नायक (15) बताई गई है। ये सभी विभिन्न विद्यालयों के छात्र हैं, जबकि एक ही जगह से लापता हुए। शनिवार सुबह ये विद्यालय के लिए निकले, लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंचे तो स्थानीय थाने में लापता होने की शियाकत दर्ज करायी गई। पुलिस बच्चों की तलाश में जुट गई है।
Check Also
नुआपड़ा उपचुनाव से पहले बीजद को एक और झटका
बीजद नेता लम्बोदर नियाल भाजपा में हुए शामिल भुवनेश्वर। नुआपड़ा उपचुनाव से पहले एक …