
भुवनेश्वर। राज्य की उच्च न्यायालय ने यौन शोषण मामले की मुख्य आरोपी अर्चना नाग के पति जगबंधु चांद को आज सशर्त जमानत दे दी।
चांद को एक अन्य आरोपी श्रद्धांजलि बेहरा द्वारा खंडागिरि थाने में दायर शिकायत के संबंध में जमानत मिली है। जगबंधु के खिलाफ जहां तीन मामले दर्ज हैं, वहीं अर्चना की सहयोगी श्रद्धांजलि से जुड़े हनीट्रैप मामले में उन्हें जमानत मिल गई है।
इससे पहले खंडागिरि पुलिस थाने में दर्ज अपनी शिकायत में श्रद्धांजलि ने आरोप लगाया था कि अर्चना ने रैकेट में उसका इस्तेमाल किया था। श्रद्धांजलि ने यह भी आरोप लगाया था कि अर्चना ने महिलाओं को वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया और वह रैकेट की शिकार हुईं।
जगबंधु दो और मामलों का सामना कर रहा है, जिसमें कथित रूप से प्रभावशाली लोगों को आपत्तिजनक वीडियो और ईडी मामले के साथ ब्लैकमेल करके उनसे पैसे वसूलना शामिल है।
इससे पहले भुवनेश्वर की एक स्थानीय अदालत ने यौन शोषण मामले में जगबंधु की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
