
पुरी। पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में संक्रांति के शुभ अवसर पर आज भारी भीड़ देखी गई। भीड़ के कारण भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी, जिसमें कुछ श्रद्धालुओं के घायल होने की सूचना है। हालांकि, किसी के हताहत होने या किसी बड़े हादसे की खबर नहीं है।
सूत्रों के अनुसार, आज संक्रांति होने के कारण श्रीमंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालु आ पहुंचे थे। हमेशा की तरह भक्तों को पूर्व और पश्चिम द्वार से श्रीमंदिर में प्रवेश करने दिया गया। प्रवेश के दौरान भीड़ में आगे निकलने की होड़ में भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। कहा जा रहा है कि इस घटना में कुछ श्रद्धालुओं को कथित तौर पर सांस लेने में तकलीफ हुई, लेकिन स्थिति गंभीर नहीं है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
