
भुवनेश्वर। पहले भी सदन में फाइव-टी को लेकर सवाल दागने वाले प्रतिपक्ष के नेता जयनारायण मिश्र ने आज फिर से इस मुद्दे को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि क्या फाइव-टी का कोई जवाबदेही नहीं है।
शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए प्रतिपक्ष के नेता जयनारायण मिश्र ने कहा कि जब उन्होंने विधानसभा में यह प्रश्न किया था कि क्या यह एक विभाग है या फिर कुछ और है तब सरकारी पार्टी के सचेतक ने कहा था फाइव-टी एक विचारधारा है।
मिश्र ने कहा कि यदि यह विचारधारा है, तब इसे विचारधारा या फिलोसोफी के आधार में रहने में कोई समस्या नहीं है। लेकिन समस्या यह है कि यदि फाइव-टी एक विचारधारा है, तो सब विभागों का मालिक यह कैसे हो गया है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सभी की जवाबदेही है, लेकिन फाइव-टी किसने पास जवाबदेह है। क्या फाइव-टी सबसे ऊपर है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
