-
तलाशी के दौरान घर से 240 किलो गांजा भी जब्त
रायगड़ा। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आबकारी विभाग के एक कांस्टेबल को अपने घर में करीब 42 किलो गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही कांस्टेबल के घर से एसटीएफ ने 42.240 किलो गांजा जब्त किया है।
आरोपी की पहचान दीपक पाणिग्राही के रूप में हुई है, जो आबकारी विभाग के रायगड़ा सदर कार्यालय में कार्यरत था। बताया जाता है कि एक गुप्त सूचना के आधार पर भुवनेश्वर से आई एसटीएफ की टीम ने पाणिग्राही के कस्तूरी नगर स्थित घर में छापेमारी की। पाणिग्राही किराए पर रह रहा था। इसके बाद उसे पूछताछ के लिए थाने लाया गया। रायगड़ा आईआईसी बीके कन्हार ने बताया कि पाणिग्राही को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और अदालत भेज दिया।