भुवेनश्वर। राज्य के विभिन्न जंगलों में आग लगने के मुद्दे को लेकर विधानसभा में चिंता व्य़क्त की गई। प्रश्नकाल में जलवायु परिवर्तन को लेकर एक सवाल के दौरान विधायकों ने इस मुद्दे पर चिंता व्यक्त की। कांग्रेस विधायक सुरेश राउतराय तथा भाजपा विधायक कुसुम टेटे ने इसे लेकर सरकार से सवाल किया।
राज्य के पर्यावरण व जंगल मंत्री प्रदीप आमत ने कहा कि सेटैलाइट्स से जो फोटो आ रही है, उससे स्पष्ट हो रहा है कि केवल जंगलों में आग लग नहीं रही है, बल्कि अनेक स्थानों पर किसान अपने धान की खेत में धान को काट लेने के बाद नीचे के हिस्से में आग लगा रहे हैं। इस कारण अधिक आग लगने के बारे सेटैलाइट में जानकारी मिल रही है। जिन इलाकों में आग लगी है, 98 प्रतिशत तक हम देख रहे हैं। जंगल की आग को नियंत्रित करने लिए स्वयं सहायता समूह, वन सुरक्षा समिति के सदस्यों से सहायता ली जा रही है। जो लोग आग लगा रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जा रही है।