कटक। लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल ने अंडर वन मल्टीपल वन डिस्ट्रिक्ट के तहत केयर फॉर हर कार्यक्रम तृदिवसीय आयोजित किया गया। लायन डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर विमेन एम्पॉवरमेंट लायन सम्पत्ति मोड़ा के नेतृत्व में लायन अल्का सिंघी की अध्यक्षता में विभिन्न बस्ती में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम के तहत बस्ती की महिलाओं को स्वच्छता सम्बन्धित जानकारी देते हुए उन्हें माहमारी के समय किस तरह अपने जीवनशैली को ढालें, के बारे में भी जानकारी दी गयी। खुद की सुरक्षा कैसे करें, उसके बारे में भी बताया गया। कई युवा महिलाओं द्वारा किए गए प्रश्नों का भी उचित जवाब देते हुए उनकी समस्या का निदान किया गया।
उपस्थित महिलाओं को सैनिटेरी नैप्किन, डेटोल साबुन, केक, बिस्कुट एवं चिप्स वितरण किया गया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का पालन करते हुए जानवरों के लिए 24 घंटे सेवा में तत्पर कल्पना जैन को सम्मानित किया गया। पर्ल सदस्यों के बीच एक स्वरचित कविता लिखने की प्रतियोगिता (विषय महिला सशक्तिकरण) भी आयोजित की गयी, जिसमें सर्वश्रेष्ठ तीन विजेताओं को पुरस्कार दिया गया।
लायन पर्ल द्वारा आयोजित इस पूरे तृदिवसीय कार्यक्रम में विशेष कर पर्ल सचिव लायन सरला सिंघी, कोषाध्यक्ष लायन सुनिता गोयनका, कविता जैन, लायन मंजू सिपानी, लायन रश्मि मित्तल, लायन कल्पना जैन, लायन पूजा खटोर, लायन चन्दा खटोर, लायन अनु सेठिया, लायन सन्तोष चांडक का पूर्ण सहयोग रहा।
Check Also
फसलों की बर्बादी ने फिर ली दो किसानों की जान
जाजपुर में एक किसान को दिल का दौरा पड़ने से मौत केंद्रापुर में दूसरे किसान …