भुवनेश्वर। राज्य में कुल राज्य में कुल 10 हजार 774 डाक्टरों के पद हैं। इसमें से 7 हजार 180 डाक्टर हैं। विधायक सूर्यवंशी सूरज द्वारा पूछे गये एक सवाल के उत्तर में स्वास्थ्य मंत्री निरंजन पुजारी ने विधानसभा में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा निविदा आधारित व अन्य योजनाओं में भी कुछ डाक्टर राज्य में कार्य कर रहे हैं। इन सभी को मिलाकर डाक्टरों की संख्या 8 हजार 213 हैं।
उन्होंने कहा कि रिक्त डाक्टरों के पदों को भरने के लिए ओपीएससी द्वारा चयन प्रक्रिया की जा रही है।