-
विधानसभा में पूछा-क्या फाइव-टी एक विभाग है ?
-
कहां है इसका कार्यालय?
-
अन्य विभागों के पावर को कम करने के लिए तो कहीं फाइव-टी नहीं बनाया गया – मिश्र
भुवनेश्वर। फाइव-टी को लेकर प्रतिपक्ष के नेता जय नारायण मिश्र ने राज्य सरकार को घेरा है। उन्होंने सवाल किया कि क्या यह एक विभाग है। यदि यह विभाग है तो अन्य विभागों की तरह इस विभाग के प्रश्न भी विधानसभा में पूछना चाहते हैं।
प्रश्नकाल का कार्यक्रम समाप्त होते ही शून्यकाल में विधानसभा अध्यक्ष विक्रम केसरी आरुख ने प्रतिपक्ष के नेता जय नारायण मिश्र को बोलने के लिए कहा। मिश्र ने कहा कि यह फाइव टी क्या है, कुछ स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। यदि यह राज्य सरकार का एक विभाग है, तो इसका कार्यालय कहा है। इसका कार्यालय लोकसेवा भवन में खारवेल भवन या राजीव भवन में कहां स्थित है। इस विभाग के अन्य कर्मचारी कौन हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के विभिन्न विभाग ठीक से चले इसकी निगरानी करने के लिए राज्य के मुख्य सचिव व विकास आयुक्त हैं। अन्य विभागों के पावर को कम करने के लिए तो कहीं फाइव-टी नहीं बनाया गया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में सभी विभागों के प्रश्नोत्तर कार्यक्रम हो रहे हैं। यदि यह विभाग है, तो विधानसभा में इस संबंध में प्रश्न पूछने की उनकी इच्छा है। इसलिए राज्य सरकार इस मामले में अपना स्पष्टीकरण दे।
5-टी मुख्यमंत्री का विजन – मुख्य सचेतक
नेता प्रतिपक्ष जय नारायण मिश्र के सवाल का जवाब देते हुए सरकार के मुख्य सचेतक प्रशांत मुदुली ने कहा कि 5-टी मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का विजन है।
मुदुली ने कहा कि 5-टी एक विशेष विभाग नहीं हो सकता है, लेकिन यह मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की दृष्टि है, जिसका उद्देश्य सरकारी मशीनरी के प्रभावी कामकाज है।