-
जंगल में आग लगा रहे हैं शिकारी – पीसीसीएफ
भुवनेश्वर। जंगलों में आग की घटना पर रोक लगाने के लिए इनाम देने की मुहिम शुरू की गयी है। जंगल में आग लगाने वालों के बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति को इनाम दिया जायेगा। यह जानकारी राज्य के पीसीसीएफ देवीदत्त विश्वाल ने दी। उन्होंने राज्य के जंगलों में लग रहे आग पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जंगली जानवरों के शिकार करने के लिए शिकारी जंगलों में आग लगा रहे हैं। रविवार को कंधमाल जिले में आग लगाते समय एक शिकारी पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि जंगलों में आग लगने को लेकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। आग लगने पर वन कर्मचारियों के मोबाइल में मैसेज आ रहा है। आग बूझने के बाद फोटो खिंच कर अपलोड किया जा रहा है। आग लगाते समय पकड़े जाने पर केस किया जाएगा तथा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आग लगने के संबंध में सूचना देने पर पुरस्कार दिये जाने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि यदि वह किसी को जंगल में आग लगाते देख रहे हैं, तो उसकी सूचना विभाग को दें, उन्हें इनाम दिया जायेगा।