भुवनेश्वर। नाटु-नाटु गाने को ऑस्कर पुरस्कार मिलने के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्वीट कर विजेताओं को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने म्युजिक के कंपोजर, लिरिसिस्ट, निदेशक व पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय फिल्म के पहले ओरिजिनल गीत के रुप में आरआरआर फिल्म के नाटु-नाटु गाने को एकादमी आवार्ड मिलना एक गौरव का क्षण है। यहग प्रत्येक भारतीय फिल्म निर्माता को प्रेरणा प्रदा करेगा। इसी तरह बेस्ट डक्युमेंटरी फिल्म कैटागोरी में द एलिफैंट ह्विसपर्स टीम को भी एकादमी आवार्ड प्राप्त होने पर मुख्यमंत्री ने शुभकामनाएं दी हैं।
