कटक। बीजू महिला जनता दल बाराबाटी कटक द्वारा स्वर्गीय बीजू पटनायक जी की १०७ वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में स्थानीय टाउन हॉल परिसर में आयोजित किया गया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन बीजू जनता दल के ज़िला अध्यक्ष एवं बाराबाटी कटक के पूर्व विधायक देवाशीष सामन्तराय ने बीजू महिला जनता दल की राज्य उपाध्यक्ष श्रीमती सम्पत्ति मोड़ा, बीजू जनता दल कटक अध्यक्ष श्री मधु साहू, श्री रंजन बिस्वाल , युवा सन्दीप रथ की उपस्थिति में किया।
श्री रंजन बिस्वाल, बीजू युवा जनता दल कटक सिटी अध्यक्ष सौम्यदीप घोष, कटक ज़िला छात्र अध्यक्ष आसिफ अमीन, वरिष्ठ प्रफुल्ल सिंह ने उपस्थित रहकर रक्तदान करने वालों का हौसला बढ़ाया।
बीजू जनता दल कटक ज़िला अध्यक्ष श्रीमती अनिता बेहरा ने बताया कि इस शिविर को पूरी तरह सफल करने में बीजू महिला जनता दल कटक की सिटी अध्यक्ष, राज्य पदाधिकारी, सभी वार्ड कॉरपोरेटर, कार्यकर्ता सभी ने रक्तदान में सहयोग करते हुए शिविर को पूरी तरह सफल किया। इस शिविर में कुल 101 यूनिट रक्तसंग्रह किया गया।
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …