-
अकेले नवरंगपुर जिले में 900 से अधिक परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
-
अनुपस्थित रहने वाले ज्यादातर छात्र सरकारी स्कूलों के
भुवनेश्वर। ओडिशा की वार्षिक मैट्रिक परीक्षा की शुरुआत में ही काफी संख्या छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी है। परीक्षा के पहले दिन शनिवार को नवरंगपुर जिले के 973 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
पिछले साल मैट्रिक की परीक्षा में करीब 2155 छात्र शामिल नहीं हुए थे। सूत्रों के मुताबिक अनुपस्थित रहने वाले ज्यादातर छात्र सरकारी स्कूलों के हैं। इस वर्ष नवरंगपुर जिले के 79 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा आयोजित की जा रही है।
जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ), प्रदीप कुमार नाग ने बताया कि परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले छात्रों में सर्वाधिक 196 रायघर प्रखंड से और सबसे कम 54 अनुपस्थित छात्र चंडहांडी प्रखंड से हैं। इस साल मैट्रिक परीक्षा के लिए करीब 15,533 छात्रों ने फॉर्म भरा था। इसमें से 14,570 छात्र उपस्थित हुए और 973 छात्र (कुछ पूर्व नियमित सहित) पहले दिन परीक्षा में शामिल नहीं हुए।
सूत्रों ने कहा कि ऐसा संदेह है कि अधिकांश छात्र काम की तलाश में ओडिशा से बाहर पलायन कर रहे हैं। इसलिए मैट्रिक परीक्षा से अनुपस्थिति की संख्या में वृद्धि हुई है।