-
भद्रक के धामनगर विधानसभा क्षेत्र में साआंलपुर में एक जनसभा को करेंगे संबोधित
-
भुवनेश्वर में प्रदेश कार्यालय में पार्टी के पदाधिकारियों के देगें संगठन मंत्र
भुवनेश्वर। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी 26 मार्च को एक दिवसीय ओडिशा दौरे पर आयेंगे। उनका कार्यक्रम अब पूर्ण रुप से तय हो गया है। इस दौरान वह भद्रक लोकसभा सीट के अंतर्गत धामनगर विधानसभा के साआंलपुर में एक जनसभा को संबोधित करने के साथ-साथ भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे। पार्टी के प्रदेश महामंत्री डा लेखाश्री सामंतसिंहार ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शाह के 26 मार्च को भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर पहुंचने पर वहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वह भद्रक जिले के प्रसिद्ध शैव पीठ आरडी जाएंगे व बाबा आखंडलमणि के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद वह धामनगर विधानसभा क्षेत्र के साआंलपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं के एक सभा को संबोधित करेंगे। इस सभा में भद्रक लोकसभा सीट के अधीन आने वाले समस्त सात विधानसभा सीटों के भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे।
वहां से भुवनेश्वर लौटने के बाद वह पार्टी कार्यालय में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगें तथा आगामी दिनों में पार्टी के संगठन को कैसे विस्तार दिया जाए, उस पर मंत्र पार्टी नेताओं को देंगे।
उन्होंने कहा कि शाह के ओडिशा दौरे को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। पार्टी के कार्यकर्ता उनके इस दौरे को सफल बनाने के लिए कार्य में लग गये हैं। आगामी दिनों में पार्टी के संगठन के विस्तार में उनका दौरा काफी प्रभाव डालेगा।