-
तमिलनाडु से बालेश्वर पुलिस ने किया गिरफ्तार
-
मामले में अब तक कुल 7 आरोपी सलाखों के पीछे
बालेश्वर। जिले की पुलिस ने तेजाब फेंककर अपनी पत्नी की हत्या करने के वाले आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आज बालेश्वर के सहदेवखुन्टा आदर्श थाने की पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मुख्य आरोपी को पुलिस ने तमिलनाडु राज्य से गिरफ्तार किया है। मालूम हो कि पिछले महीने की 20 तारीख को सहदेवखुन्टा थाना अधीन भीमपुरा अंचल में चंदन राणा नामक एक युवक ने अपनी पत्नी एवं साली के ऊपर तेजाब फेंक कर हमला कर दिया था। इसके बाद दोनों को बालेश्वर जिला मुख्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां पर उसकी पत्नी बनीता की हालत गंभीर होने के बाद उसे कटक स्थित मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित किया गया था और वहां पर 26 फरवरी को उसने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से ही पुलिस के ऊपर मुख्य आरोपी बनीता के पति को पकड़ने का भारी दबाव बन गया था। वह पुलिस की आंखों में धूल झोंककर कभी कोलकाता कभी महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यों में घूम रहा था। बालेश्वर पुलिस की तरफ से एक विशेष टीम का गठन कर एवं टेक्निकल टीम की मदद से मुख्य आरोपी चंदन राणा को तमिलनाडु से गिरफतार कर लिया गया है। ज यहां आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में बालेश्वर पुलिस अधिक्षक सागरिका नाथ ने बताया कि इस घटना में पुलिस ने कुल अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एसिड विक्रेता भी शामिल है। इस पत्रकार सम्मेलन में सिटी डीएसपी गायत्री प्रधान, सहदेवखुन्टा थाना अधिकारी सुभ्रांसु शेखर नायक प्रमुख उपस्थित थे।