-
परीक्षा के आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी
भुवनेश्वर। शुक्रवार से बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा संचालित दसवीं की दूसरी समेटिव परीक्षाएं शुरु होंगी। इसमें कुल 5 लाख 41 हजार 247 बच्चे परीक्षा में बैठेंगे। कुल 3218 परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा के लिए समस्त प्रकार की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। कटक में बोर्ड के कार्यालय में बोर्ड के अधिकारियों ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी।
बोर्ड के अध्यक्ष रामाशीष हाजरा ने बताया कि परीक्षा के प्रश्न पत्र नोडल सेंटर में पहुंच गए हैं। पूरे प्रदेश में 316 नोडल सेंटर हैं। माओवाद प्रभावित इलाकों में पुलिस थानों में नोडल सेंटर बनाए गए हैं। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारियों का ओरियेंटेशन कार्यक्रम किया गया है। इसी तरह सेंटर अध्यक्षों को सजग रहने के लिए निर्देश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि जिस दिन जिस विषय की परीक्षा होगी, उसी दिन नोडल सेंटर से परीक्षा केन्द्रों में प्रश्न पत्र भेजे जाएंगे। सुबह छह से सात बजे के बीच प्रश्न पत्र नोडल सेंटरों से परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचेंगे। पुलिस की सुरक्षा में प्रश्नपत्र जाएंगे। इस बार मुख्य सचिव के निर्देश के अनुसार जिला प्रशासन भी प्रश्नपत्रों को एस्कर्ट करेगा।
उन्होंने बताया कि परीक्षा सुबह 8 बजे प्रारंभ होगी। पहले दिन बच्चों को एक घंटे पूर्व यानी सात बजे तक पहुंचने के लिए कहा गया है। बाद के दिनों में बच्चे दस मिनट बाद भी पहुंच सकते हैं।
बोर्ड के उपाध्यक्ष निहार रंजन मोहंती ने कहा कि गर्मी को ध्यान में रख कर परीक्षा प्रथम सिटिंग में सुबह 8 बजे से की जा रही है। बच्चे परीक्षा केन्द्र में ब्लू, ब्लैक पैन, पेन्सिल, जिओमेट्री बाक्स लेकर आ सकेगें। परीक्षा हाल में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि परीक्षा में 50 प्रतिशत सिलाबस से प्रश्न पूछे जाएंगे। इसलिए बच्चे टेक्सट बुक को ठीक ढंग से पढ़कर आते हैं तो वे 80 प्रतिशत तक प्रश्नों का उत्तर आसानी से दे सकते हैं।