Home / Odisha / कीस के बच्चों ने आलीवुड कलाकारों के साथ खेली होली

कीस के बच्चों ने आलीवुड कलाकारों के साथ खेली होली

भुवनेश्वर: भुवनेश्वर स्थित विश्व के सबसे बड़े आदिवासी आवासीय विद्यालय कीस के बच्चों ने आलीवुड कलाकारों के साथ होली मनाई। होली को लेकर छात्रों में अधिक उमंग और उत्साह देखने को मिला। कीस छात्रों ने ओड़िया सिनेमा जगत के प्रमुख सितारों, लेखकों, कलाकारों, हास्य कलाकारों, बुद्धिजीवियों, समीक्षकों, निर्देशकों के साथ हर्षोल्लास के साथ होली मनाई। पारंपरिक राधाकृष्ण वेशभूषा में सजे-धजे झुला झुलते हुए छात्रों को कलाकारों ने रंग लगाकार उनका उत्साह बढ़ाया । कीस बच्चों के साथ रंग-गुलाल और अबीर खेलते हुए अतिथियों ने नृत्य, संगीत, संवाद और कॉमेडी से बच्चों का भरपूर मनोरंजन किया।

गौरतलब है कि कीस के छात्रों को प्रेरित करने और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए हर साल इस तरह का कई कार्यक्रम का आयोजित किया जाता है। कीट और कीस के संस्थापक प्रोफेसर अच्युत सामंत ने इस कार्यक्रम में सभी मेहमानों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में आगत अन्य मेहमानों में कादम्बिनी की संपादिक डा इति सामंत, कोलकाता स्थित सत्यजीत रे इंस्टीट्यूट ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन के निदेशक हिमांशु खटुआ, सिने समीक्षक दिलीप हाली, हास्य कवि ज्ञान होता, वरिष्ठ अभिनेत्री अनु चौधरी, उषाशी मिश्र, कॉमेडियन भक्ति प्रह्लाद चरण पटनायक (हाडू), देवु ब्रह्मा, जीवन पंडा, हर रथ, गीतकार लक्ष्मीकांत पालित, गायक अंतरा चक्रवर्ती, स्वयंप्रकाश पाढ़ी, प्रितिनंदा राउतराय, अभिनेता, आकाश आचार्य, प्रियव्रत पंडा, अभिनेत्री लिप्सा मिश्र, विदुष्मिता मंत्री, ऐश्वर्या मिश्र आदि प्रमुख थे।वे छात्रों का उत्साहवर्धन किये, वहीं आकांक्षा कबी और श्रीनिवास घटुयारी ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर ओडिया सिनेमा जगत के दिवंगत कलाकारों, बुद्धिजीवियों और पत्रकारों जिनका इस वर्ष निधन हो गया उनके लिए एक मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए प्रार्थना की गई।
अशोक पाण्डेय

Share this news

About desk

Check Also

बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना

भुवनेश्वर में सीजन में पहली बार पारा 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरा 27 से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *